नयी दिल्ली, 7 जुलाई, 2021- स्पोर्ट्स, हेल्थ एवं फिटनेस, ब्रांडेड रिटेलिंग और फिल्म निर्माण में दखल रखने वाले भारत के तेजी से बढ़ते समूहों में से एक रिति ग्रुप और सीमेंट उद्योग में अग्रणी कनोडिया ग्रुप ने उदीयमान उद्यमियों के सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए डीप पॉकेट्स कैपिटल वेंचर एलएलपी लांच करने हेतु साझीदारी करने की आज घोषणा की। जीवन के हर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के तेजी से उभरने के साथ डीप पॉकेट्स का लक्ष्य अनूठे टेक स्टार्ट अप्स को पोषित करना और धन उपलब्ध कराना है। साथ ही इसका लक्ष्य सरकार की 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में योगदान करना है।
फंडिग का मानक नवप्रवर्तन, रचनात्मकता और कारोबारी संभावना होगी और इसका लक्ष्य भारत के नए कारोबार की पीढि़यों का पोषण करना और भविष्य के लिए उनकी सहायता करना है। डीप पॉकेट्स का विजन चुनिंदा कंपनियों के संस्थापकों के साथ साझीदारी करना और उनके कारोबार को शैशवावस्था से विशाल आकार में तब्दील करना है।
रिति ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक और डीप पॉकेट्स के संस्थापक श्री अरूण पांडेय ने कहा, एआई, आईओटी और ब्लॉकचेन जैसी नयी टेक्नोलॉजी के साथ भारत क्रांति की दहलीज पर खड़ा है और ये प्रौद्योगिकियां आने वाले कुछ वर्षों में जीवन के हर क्षेत्र में चाहे वह कृषि हो, वित्त हो या मनोरंजन हो, क्रांति लाने जा रही हैं। इस अवसर भरे क्षण में भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स का सहयोग करना और उन्हें पोषित करना आवश्यक है और हमें हमारी नयी वेंचर कैपिटल पहल ष्डीप पॉकेट्सष् की घोषणा करते हुए खुशी है। हमारा लक्ष्य उद्यमियों को आवश्यक पंूजी और संसाधन देकर उनकी मदद करना है और हम 25 लाख रूपये से 2 करोड़ रूपये तक के कारोबार को फंडिंग देने की संभावना तलाश रहे हैं।
कनोडिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक और डीप पॉकेट्स के संस्थापक श्री विशाल कनोडिया ने कहा, डीप पॉकेट्स वेंचर के साथ हमारा उद्देश्य शुरूआत चरण के भारी संभावना वाले कारोबारों की पहचान करना और दीर्घकालीन विजन के साथ उन्हें बढ़ाने पर काम करना है। हम सक्षम संस्थापकों के साथ सही कंपनियां तलाशेंगे जिससे हम उनकी यात्रा में सहभागी बन सकें और वित्तीय रूप से उनकी मदद कर सकें और हमारे वर्षों के अनुभव के साथ उन्हें सलाह दे सकें। टीम के जुनून और प्रतिबद्धता के साथ सही कारोबारी विचार सफलता का मंत्र है।