अजमेर। स्वामी हिरदाराम व सिद्धभाऊ की प्रेरणा और जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक नौ दिवसीय यूरोलॉजी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग मे किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन के बाद शुक्रवार को 73 मरीजों की ओपीडी में डॉ. रोहित अजमेरा और उनकी टीम ने जांच की। दो दिनों में कुल 402 मरीजो की जांच कर 121 आपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया गया। इनकी सभी जांचें जेएलएन अस्पताल में नि:शुल्क कराई गई। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा और डॉ. सुनील गोखरू ने रोगियों की प्रारम्भिक जांच कर ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती कर लिया है। इनके ऑपरेशन 24 से 28 दिसम्बर के बीच अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी के निर्देशन में किये जायेगे।