बघेरा डकैती का हुवा खुलाशा-5000का इनामी हुवा गिरफ्तार-पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलाशा
एक लोडेड पिस्टल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद
केकड़ी 17 जुलाई,(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बघेरा में 29 जून को दिनदहाड़े यूनिक ग्रेनाइट माइंस पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने मांईस के मुनीम व मजदूरों के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग करते हुए ऑफिस में रखे साढ़े तीन लाख ₹ की लूट के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने केकडी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उक्त गंभीर घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी घनश्याम शर्मा तथा वृत्त अधिकारी केकड़ी खींव सिंह के सुपर विजन में केकड़ी थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व श्योदान तथा कांस्टेबल शुभकरण,सीताराम, रामराज, राजेंद्र,करतार, केदार तथा चालक कांस्टेबल हनुमान सिंह की एक टीम गठित कीइस तिंम द्वारा तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र के जरिये सूचनाएं संकलित कर बघेरा के स्थानीय बदमाश केलाश प्रजापत के नेतृत्व में अंतरराज्यीय गैंग द्वारा इस घटना को अंजाम देना पाया गया, केकड़ी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ग्रेनाइट मार्बल माइंस के चालू होने से इस गिरोह की मंशा माइंस मालिकों में दहशत फैला कर उनसे रंगदारी वसूलने की थी घटना के दौरान इस गिरोह द्वारा दहशत फैलाने के लिए वेद थी और उसे फायरिंग की गई एवं मारपीट कर रतन ले गए अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों द्वारा अभियुक्त गणों के आज सूचना संकलित कर लगातार पीछा कर उनकी तलाश राजस्थान हरियाणा दिल्ली हिमाचल प्रदेश तक की गई इस दौरान यह सूचना मिली की उक्त गिरोह थाना क्षेत्र में पुनः वारदात कर दहशत फैलाना चाहते हैं इसी उद्देश्य से उक्त अभियुक्त गण ने केकड़ी की तरफ आते हुए को केकड़ी थाना प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अभियुक्त गण अब्दुल लाइक और पन्ना टाइगर कैलाश प्रजापति बगैरा रईस उर्फ गुर्जर निवासी मंडी ता पुलिस थाना सांगोद वसीम निवासी न्यू पुलिस थाना सोडाला जयपुर को बदला के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काजू को झालावाड़ से गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और अभियुक्त गणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को बरामद किया गया उक्त घटना में शामिल अभियुक्त काजू और प्रजा उद्दीन को पिडावा झालावाड़ से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिस पर उसने जुर्म कबूल किया उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई अभियुक्त लईक उर्फअन्ना टाइगर,काजू उर्फ अजाउद्दीन उर्फ इरफान,राइस उर्फ गुर्जर पर पूर्व में भी लूट,डकैती,चौथ वसूली सहित कई मुकदमे दर्ज है,अभियुक्त लईक उर्फअन्ना टाइगर 5 हजार का इनामी अपराधी है, अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ जारी है अभियुक्त गणों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है साथ ही वारदात में शामिल अन्य सह अभियुक्त गणों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है,
इसके खुलासे में केकडी थाने व टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,