केकडी 23 जुलाई महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी में कक्षा 7 व 8 की तृतीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया राधेश्याम कुमावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई।
प्रधानाचार्य सोनू सोनी ने बताया कि शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 7 व 8 की स्थानीय विद्यालय में कोइ सीट रिक्त नहीं है विभागीय निर्देशानुसार वरीयता सूची निर्धारण एवं शिक्षा विभागीय कार्मिकों के सहोदर को प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया की जा रही है । कक्षा 7 के 56 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 9 शिक्षा विभाग के कार्मिकों के सहोदर हैं इसी प्रकार कक्षा 8 के लिए 46 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 3 शिक्षा विभाग के कार्मिकों के सहोदर है जिनका प्रवेश इसी सत्र होना है बाकी जो शेष की लॉटरी द्वारा वरीयता सूची निर्धारित होगी जब कोई विद्यार्थी विद्यालय से पृथक होगा तब वरीयता सूची से प्रवेश होगा। मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की साथ ही लॉटरी प्रवेश प्रक्रिया जो इस वर्ष नई तकनीक कंप्यूटर द्वारा अरविंद कुमार अग्रवाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराडा द्वारा संपादित की जा रही है जिसकी विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है वही सांख्यकीय आंकड़े हेमंत कीर, सतीश यादव व गुलाबचंद कीर द्वारा तैयार किए जा रहे है
कार्यक्रम में रविन्द्र सैनी, अनिता सैनी ,सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर ललिता नामा हेमंत कीर सतीश यादव अरविंद कुमार चौहान सत्यनारायण सोनी, आंचल चौहान सुधा जोशी आशा मीणा गुलाब चंद वर्मा हरिशंकर जाट दयाराम झरोटिया रवि कुमार बोयत विद्यालय विकास प्रबंधन समिति एव एस.एम.सी. के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। दिनांक 24 जुलाई को चतुर्थ चरण की कक्षा 2 के 49 आवेदन,कक्षा 3 के 52 आवेदन ,कक्षा 4के 54 आवेदन व कक्षा 5 के 40 आवेदन की लॉटरी निकाली जाकर रिक्त सीट नहीं होने से वरीयता सूची तैयार की जाएगी व शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के सहोदर को प्रवेश दिया जाएगा प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया।