वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में सेवाकार्य कर मन हुआ प्रफुल्लित

सभी बुजुर्गों के स्वास्थ की जानकारी लेकर दिलाया अपनापन का अहसास
—————————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध अशक्त आश्रम में जीवन यापन करने वाले 35 वृद्ध एवम अशक्तजनो को क्लब साथी लायन विनोद टेलर के सहयोग से खीर युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराते हुए सभी की स्वास्थ की जानकारी लेते हुए कुशल क्षेम पूछी गई
व सभी बुजुर्गों का स्वास्थ अच्छा रहे इसलिए
फ्रूट्स में केला,पपीता व आम की सेवा भी भेंट की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में दी गई
इससे पूर्व आश्रमवासियों
ने क्लब सदस्यो का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपतसिंह जैन व लायन मुकेश ठाडा ने अपनी उपस्थिति देते हुए सहयोग किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!