केकडी 30 जुलाई,(पवन राठी)
केकडी क्षेत्र की जानी मानी हस्ती रहे समाज सेवी दिवंगत श्रीगोपाल चौधरी पटेल की 13वीं पुण्य तिथि के अवसर पर निकटवर्ती ग्राम बाजटा में 200 से भी अधिक पौधे लगाकर समाजसेवा का कार्य किया गया। इस मौके पर अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं व परिजनो ने बाजटा में जेसीबी मदद से गढ्ढे करवाकर विभिन्न प्रजातियों के छायदार व हरेभरे पौधे लगाए तथा सभी पौधो की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड की व्यवस्था की गयी साथ उनकी सारसम्भाल का संकल्प लिया। इस मौके पर एसीसीबी के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने कहा कि दिवंगत श्रीगोपाल चौधरी हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवन्त रहेंगे तथा उनके द्वारा किए समाजसेवा के कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनकी स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से पौधरोपण करना व लगाए पौधे की सारसम्भाल करना हमारा दायित्व है ताकि भविष्य में ये पौधे बडे वृक्ष का रूप धारण कर सकें। इस मौके उपस्थित व्यक्तियों ने दिंवगत श्रीगोपाल चौधरी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राधे पटेल, अभिमन्यु चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, रामनारायण आदि मौजूद रहे।