वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत वार्ड 09 व 67 में किया पौधारोपण -देवनानी

अजमेर, 30 जुलाई। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी एवं भाजपा कार्यकर्ता ने वार्ड 09 व 67 में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत दर्जनो पौधे लगा कर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । वार्ड 09 में स्थित लौगिंया चैक में व वार्ड 67 में स्थित आनासागर लिंक रोड पर सडक के दोनो तरफ पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि कोरोना मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पडी पेड हमें आक्सीजन देते है । नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में 50-50 पौधे नीम,अमरूद,पीपल,जैसे फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने का कार्यक्रम है । पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना जरूरी है । अधिक से अधिक पौधे लगाकर सघन पौधारोपण अभियान को सफल बनावे । सभी लोगो से अपील की सभी व्यक्ति अपने घर के आस पास पेड लगाये एवं पर्यावरण को हराभरा करे ।वृक्ष लगाना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है । आज हर व्यक्ति केा एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिल सके इस मौके पर वार्ड 09 में लौगियां चैक वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक वासुदेव देवनानी, उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद अंजली डन्जा, अनिल नरवाल , एवं वार्ड 67 में आनासागर लिंक रोड वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद नलिनी शर्मा,भाजपा जिला मन्त्री राजेश शर्मा,जे.के.शर्मा और लिंक रोड विकास समिति के अध्यक्ष वल्लभ माहेश्वरी,संजय गर्ग,डाॅ0नीरज खुंगर, एवं भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!