मई 2021 में जुड़े 56 हज़ार ग्राहक। कुल 2.58 करोड़ ग्राहकों के साथ जिओ ने राजस्थान में 39.49 प्रतिशत बाजार पे कब्ज़ा जमाया। जिओ के अलावा सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने ग्राहक खोये:-ट्राई
जयपुर: रिलायंस जियो, भारत की अग्रणी डिजिटल और टेक्नोलॉजी कंपनी ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो ने राजस्थान में मई , 2021 तक 2.58 करोड़ मोबाइल ग्राहकों का आधार हासिल किया। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरक़रार है।
ट्राई के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार,मई महीने में जियो ने कुल 56 हज़ार नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। मई में वोडाफोन-आइडिया और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का ग्राहक आधार क्रमशः 1.8 लाख तथा 1.2 लाख से घटा। वही भारती एयरटेल का ग्राहक आधार 2.8 लाख से घटा।
राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार मई, 2021 तक 6.55 करोड़ पहुंच गया है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जियो राजस्थान में 2.58 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद एयरटेल 2.15 करोड़, वोडा-आइडिया 1.19 करोड़ और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 61.0 लाख रही।