बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। राठौड़ ने कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक कोरोना महामारी से बाड़मेरवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रखी है। इस अभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है साथ ही कोरोना महामारी को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में भी आमजन को जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के प्रभारी नारायण मेघवाल बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीठड़ा, गरल, उण्डखा, आदर्श उण्डखा, लाखेटाली, आदर्श ढूंढ़ा, भुरटिया, बान्दरा, शिवकर, मूढ़ों की ढ़ाणी, धने का तला, कवास, मातासर, कुड़ला, हाथीतला, रावतसर, नोख, खुडासा, सरणू पनजी, सरणू चिमनजी, चवा, मगने की ढ़ाणी के राजस्व गांवों में बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र के अब तक के सबसे बड़े एवं सघन कोविड प्रोटेक्शन अभियान “मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी” के तहत कोविड से बचाव हेतु युवा साथियों, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड सुरक्षा किट वितरित किये गये। हमारा प्रयास है की बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का एक भी व्यक्ति कोविड सुरक्षा किट से वंचित न रह जाए।
राठौड़ ने बताया की लॉकडाऊन की पाबंदियाँ कम हो गयी है, मगर अब भी हमें सावधनियां बरतनी होगी। मास्क का उपयोग करें, जब भी घर से बाहर जाएं मास्क जरुर पहनें। घर से बाहर बाजार में, कार्यालय में सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। यदि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते है तो ऐसे वाहन में सफर करते समय सरकार/प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, कम वयस्त समय के दौरान ही यात्रा करने का प्रयास करें।