केकड़ी 7 अगस्त (पवन राठी)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने आज शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी का दौरा किया।सचिव रामपाल जाट द्वारा 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों बाबत मीटिंग ली।इस मीटिंग में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा एम ए सी टी मामलों से जुड़े अधिवक्ता चेतन धाबाई -सीताराम कुमावत-हेमंत जैन-मनोज आहूजा-अजय पारीक-लोकेश शर्मा व दशरथ सिंह काण्डलोत उपस्थित थे।
सचिव रामपाल जाट ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में चर्चा कर दिशा निर्देश दिए व लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा की भावना से निस्तारण करवाने का अव्वाहन किया। अधिवक्तागण ने भी राजीनामा द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।