लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने लायंस क्लब अजमेर आस्था की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर क्लब के द्वारा किए जा रहे पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों के अलावा जीवदया के लिए किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की प्रसंशा करते हुए इन सेवाकार्यो को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए जिससे अन्य ऐसे व्यक्ति जो पीड़ित है वे सम्पर्क करके लाभान्वित हो सके साथ ही अन्य ऐसे समाजसेवी व भामाशाह जो सेवा करना चाहते है क्लब से जुड़कर सेवा कर सके
लायन मुकेश कर्णावट ने प्रनतपाल लायन सुधीर गोयल द्वारा दिए गए प्रान्तीय पांच सूत्रीय कार्यक्रम साथी हाथ बढ़ाना,युवावर्ग को प्रोत्साहन, वृद्धजनों की सेवा,महिला सशक्तिकरण,कोविड़ केयर के अलावा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रोगियों के लिए रक्त की पूर्ति,फ़ूड फ़ॉर हंगर,वृद्ध एवम अशक्तजनो की सार संभाल,
अशक्त गऊमताओ सहित अन्य प्रमुख कार्य करने के दिशा निर्देश दिए
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर शब्दो द्वारा स्वागत किया सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि लायनेस्टीक वर्ष 2021-22 में प्रतिदिन सेवा देते हुए विगत 39 दिन में क्लब सदस्यो,समाजसेवियों व भामाशाहो का सहयोग लेते हुए 39 सेवाकार्य किए गए है
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष के मुख्य आथित्य में आनंद गोपाल गऊशाला की तीन सौ अशक्त गऊमाताओ को हराचारा अर्पण कराया गया
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन आर पी अग्रवाल, लायन मधु पाटनी,लायन ओमप्रकाश सोनी,लायन शशिकांत वर्मा,लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय सहित क्लब के चालीस साथी मौजूद रहे
अंत मे कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा ने सभी आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित किया
मंच का संचालन क्लब क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव