1 मिलियन केसेस की बिक्री- सीग्रैम्‍स 100 पाइपर्स भारत में एक बार फिर इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला पहला और एकमात्र स्‍कॉच ब्राण्‍ड बना

नई दिल्‍ली, अगस्‍त 2021- सीग्रैम्‍स 100 पाइपर्स, भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली स्‍कॉच व्हिस्‍की, ने इंडस्‍ट्री में लगातार बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करना जारी रखा है और यह हमेशा नये मापदंड स्‍थापित कर रही है। इसने मार्केट लीडर, थॉट लीडर और एक इनोवेशन लीडर के तौर पर खुद को साबित किया है। पिछले बिजनेस साइकल, यानि जुलाई 2020 से जून 2021 तक, 100 पाइपर्स ने सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो रिकॉर्ड्स तोड़े हैं।
100 पाइपर्स भारत में वार्षिक बिक्री में दो बार 1 मिलियन से ज्‍यादा केसेस का आंकड़ा पार करने वाला पहला और एकमात्र स्‍कॉच ब्राण्‍ड बन गया है। यह ब्राण्‍ड के लिये उपभोक्‍ताओं के प्‍यार पर पक्‍की मुहर है।
इस सफलता में चार चांद लगाते हुए, ब्राण्‍ड के प्रीमियम वैरियेंट ‘100 पाइपर्स ब्‍लेंडेड स्‍कॉच, एज्‍ड 12 ईयर्स’ ने वर्ष 2012 में अपने लॉन्‍च के बाद पहली बार वार्षिक बिक्री में 1 लाख केसेस का आंकड़ा पार किया है। अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण यह एज्‍ड वैरियेंट अब भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 12 साल पुरानी स्‍कॉच है। यह इस बात की पुष्टि करती है कि भारत के समझदार स्‍कॉच प्रेमियों के लिये “उम्र मायने रखती” है।
स्‍कॉच व्हिस्‍की के बाजार पर हावी होने का दावा करते हुए, ब्राण्‍ड ने हाल ही में एक नया वैरियेंट ‘100 पाइपर्स ब्‍लेंडेड माल्‍ट स्‍कॉच, एज्‍ड 8 ईयर्स’ लॉन्‍च किया था। यह स्‍टैण्‍डर्ड स्‍कॉच कैटेगरी में पहली और एकमात्र ‘100% माल्‍ट’ स्‍कॉच है, और 100 पाइपर्स द्वारा माहौल को बदल देने वाला इनोवेशन है।
एशिया, यूरोप, अफ्रीका, मध्‍य पूर्व और दक्षिण अमेरिका के 8 देशों में वैश्विक मौजूदगी के साथ, 100 पाइपर्स वास्‍तव में भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिये अंतर्राष्‍ट्रीय अनुभव लाता है। इसके लिये ब्राण्‍ड अनोखे स्‍कॉच वैरियेंट्स की सबसे बड़ी रेंज की पेशकश करता है। यह एशिया में दूसरी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली स्‍कॉच व्हिस्‍की भी है।
इन कई उपलब्धियों पर अपनी बात रखते हुए, पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिन्‍द्रा ने कहा, ‘’100 पाइपर्स द्वारा भारतीय स्‍कॉच सेगमेंट को आकार देना और नये रिकॉर्ड बनाना जारी है। इसका कारण युवा तथा आकांक्षी उपभोक्‍ताओं के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता है। वे ब्राण्‍ड की उद्देश्‍यपूर्ण पहलों को उनके अनोखेपन, प्रामाणिकता और विश्‍वसनीयता के कारण अच्‍छी तरह समझ रहे हैं।
जैसे कि अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार-विजेता लीगेसी प्रोजेक्‍ट, जिसमें भारत की लुप्‍तप्राय कलाओं को लिमिटेड एडिशन पैक्‍स द्वारा दिखाया जाता है और कारीगरों को आ‍जीविका के लिये ठोस सहयोग दिया जाता है। द लीगेसी प्रोजेक्‍ट को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर और भारत में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित में से कुछ पुरस्‍कारों द्वारा रचनात्‍मक उत्‍कृष्‍टता के लिये सराहा गया है। इसे वन शो अवार्ड्स (न्‍यूयॉर्क) में ब्रॉन्‍ज पेंसिल, डी एंड एडी अवार्ड्स (यूके) में मेरिट, स्‍पाइक्‍स एशिया में ब्रॉन्‍ज और क्‍यूरियस क्रियेटिव अवार्ड्स में कई सम्‍मान मिले हैं।
इसके अलावा, ‘100 पाइपर्स प्‍ले फॉर अ कॉज’ प्‍लेटफॉर्म विभिन्‍न सामाजिक कार्यों के लिये जागरूकता बढ़ाने और फंड जुटाने के लिये संगीत का सहारा ले रहा है। इन सामाजिक कार्यों में शामिल हैं वंचित लोगों के लिये भोजन बांटना, बाढ़ से राहत, आदि। इसके द्वारा पार्टनर म्‍युजिशियंस को भी सहयोग दिया जाता है।
युवा और आकांक्षी उपभोक्‍ताओं ने ट्रेंड को स्‍थापित करने वाले हमारे कैम्‍पेन के अलावा नये लॉन्‍च 100 पाइपर्स ब्‍लेंडेड माल्‍ट स्‍कॉच, एज्‍ड 8 ईयर्स’ को भी अच्‍छी तरह अपनाया है। अपनी कैटेगरी में पहली, यह 100% माल्‍ट स्‍कॉच युवा उपभोक्‍ताओं को ऐसा अनोखा अनुभव देने की कोशिश करती है, जो माल्‍ट स्‍कॉच की दुनिया में उनका स्‍वागत करता है। समझदार उपभोक्‍ता माल्‍ट्स के साथ बढ़-चढ़कर प्रयोग कर रहे हैं। यह चुनिंदा और प्रीमियम स्‍कॉच ऐसी कारीगरी और धरोहर दिखाती है, जो स्‍कॉच व्हिस्‍की बनाने के दशकों पुराने दिन ताजा कर देती है।
कुल मिलाकर, बीतते वर्षों के साथ हमारा मजबूत प्रदर्शन उत्‍पाद की बे‍हतरीन कारीगरी, कैटेगरी में किए जाने वाले कई पहले इनोवेशन, हमारे ब्राण्‍ड के अलग और आकांक्षी संवाद और उद्देश्‍यपूर्ण पहलों का सबूत है। यह सभी मिलकर अपनी साख को बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं, खासकर युवा उपभोक्‍ताओं के बीच।”
भारत विश्‍व में व्हिस्‍की का सबसे बड़ा बाजार है। उसका स्‍कॉच सेगमेंट व्‍हिस्‍की के उपभोक्‍ताओं के लिये लगातार ऊँची आकांक्षाओं वाला बना हुआ है। सीग्रैम्‍स 100 पाइपर्स के विभिन्‍न वैरियेंट्स की बिक्री रोज नये आंकड़े छू रही है। इनोवेशन का नेतृत्‍व करने पर पैनी नजर के साथ यह ब्राण्‍ड बाजार पर हावी रहने की स्थिति में है।

error: Content is protected !!