माइक्रोसॉफ्ट ने बिट्स पिलानी के लिए लर्निंग एसेसमेंट कंडक्‍ट कराने के लिए व्हीबॉक्स को सक्षम बनाया

टैलेंट एसेसमेंट सोल्यूशन प्रोवाइडर व्हीबॉक्स ने करीब 23 हजार वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बिट्स पिलानी के लर्निंग प्रोग्राम और मूल्यांकन की निरंतरता सुनिश्चित की है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर पर निर्मित व्हीबॉक्स प्लेटफॉर्म ने स्‍टूडेंट्स की मौजूदगी में ही उसकी प्रतिभा को जांचने की जरूरत को खत्म किया है। इस प्लेटफॉर्म ने स्‍टूडेंट्स को उनके घरों में सुरक्षित रहते हुए एग्जाम देने की इजाजत दी है। पिछले एक साल में इस सोल्यूशन ने बिट्स पिलानी को करीब ढाई लाख एग्जाम ऑनलाइन कराने की इजाजत दी है। इसमें वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम में इनरोल किए गए स्टूडेंट्स का सेमेस्टर के अंत में मूल्यांकन करना शामिल है।

चूंकि स्‍टूडेंट्स देश भर में अलग-अलग जगह रहते हैं उनकी मौजूदगी में ही उनकी परीक्षा लेना महामारी के दौर में एक बड़ी चुनौती थी। ऐसे समय में व्हीबॉक्स एग्जानिमेशन प्लेटफॉर्म सोल्यूशन एक वरदान बनकर आया। इसमें स्‍टूडेंट्स पर परीक्षा के दौरान रिमोट से निगरानी रखने की क्षमता है, जिससे दूरदराज के इलाकों में परीक्षा का बेरोकटोक संचालन बिना किसी बाधा के सुनिश्चित होता है। इस सोल्यूशन ने बेहद सुरक्षित एडमिन पोर्टल दिया, जो काफी तेज सेट अप टाइम सुनिश्चित करता है। इसमें उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम होता है। इसकी मदद से ऑनलाइन मूल्‍यांकन दक्षता के साथ किया जा सकता है। यह आंसरशीट शिक्षकों को असाइन करता है। इसके साथ ही परीक्षा के नतीजों की ट्रैकिंग, रिपोर्टिंग और उसे स्‍टूडेंट्स तक पहुंचाने का प्रबंध भी करता है। स्‍टूडेंट्स भी बिल्ट-इन सोल्यूशन क्यूआर कोड स्कैनिंग फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी फिजिकल आंसरशीट के स्कैन अपलोड करने की इजाजत मिलती है।
व्हीबॉक्स के सीईओ और संस्थापक निर्मल सिंह ने कहा, “इस संक्रमण के दौर में अध्ययन और सीखने की निरंतरता और शिक्षा में बदलाव सुनिश्चित करने में टेक्नोलॉजी बेहद सक्षम है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर पर निर्मित, व्हीबॉक्स के ऑनलाइन एग्जाम एसेसमेंट सोल्यूशन ने बिट्स पिलानी के स्टूडेंट्स को बिना एक-दूसरे के संपर्क में आए अपनी शैक्षिक प्रगति जारी रखने में मदद की है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर द्वारा पेश की गई सुरक्षा और पहुंच गुणवत्तापूर्ण हाइब्रिड लर्निंग की मांग को पूरा करने का सबसे कारगर सोल्यूशन है।”
व्हीबॉक्स सोल्यूशन शुरू से लेकर अंत तक ऑनलाइन एग्जाम के प्लेटफॉर्म की मेजबानी के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का इस्तेमाल करता है। यह सोल्यूशन चैट और वीडियो पर ऑनलाइन एग्जाम की निगरानी की वास्तविक सुविधा देता है, जिससे नकल के मामले कम सामने आए हैं और एग्जाम की विश्वसनीयता को सुधारने में मदद मिली है। सोल्यूशन का इस्तेमाल करते हुए एग्जाम कंडक्ट कराने और स्‍टूडेंट्स की कॉपी जांचने का शुरुआत का अंतर 14 दिन से कम होकर 3 दिन हो गया।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में ग्लोबल पार्टनर सोल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वेंकट कृष्णन ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट आईएसवी पार्टनर्स रोजाना उपभोक्ताओं के सामने आ रही परेशानियों के हल के लिए इनोवेशन करने में सबसे आगे है। माइक्रोसॉफ्ट ने काफी सुरक्षित और हासिल किए जाने योग्य तरीके से कई शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन एसेसमेंट सोल्यूशन प्रदान करने में व्हीबॉक्स की मदद की है। इससे एजुकेशन सिस्टम में सभी हितधारकों को न केवल शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने की दिशा में फायदा हुआ, बल्कि इन संस्थाओं ने इस संकट के दौर में संचालन के नए-नए तरीकों की फिर से कल्पना की है। माइक्रोसॉफ्ट एज्योर का लचीलापन और एंटरप्राइज-ग्रेड की विश्वसनीयता तथा उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए व्हीबॉक्स सोल्यूशन की ओर से तेजी से विकसित किए नए-नए तरीके एक दूसरे के पूरक हैं।”
अब जबकि ज्यादातर शैक्षिक संस्थाएं हाइब्रिड लर्निंग के लिए नए-नए टूल्स अपना रही हैं, व्हीबॉक्स शिक्षण संस्थाओं को स्‍टूडेंट्स का प्रभावी ढंग से मूल्यांकन करने के लिए एक ऐसा आर्टिशिफियल इंटेलिजेंस से लैस प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है, जो उनके अनुकूल और उनकी पहुंच में है। इसके आपस मे जुड़े हुए टूल्स आंकड़ों, रिकॉर्ड या एग्जाम पेपर की हू-ब-हू- नकल करने में मदद करते हैं। ये टूल्स शिक्षण संस्थाओं को बड़े पैमाने पर निष्पक्ष रूप से स्‍टूडेंट्स की योग्यता और प्रतिभा का आकलन करने और बिना किसी गलती के परीक्षा के नतीजे प्रकाशित करने में सक्षम बनाते हैं।

error: Content is protected !!