गैस के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया

आज आम आदमी पार्टी अजमेर ने गैस के बढ़ते दामों को लेकर जिसमें आज ही ₹25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है इस साल में यह छठी बार बढ़ चुका है इसी को लेकर पार्टी द्वारा गांधी भवन के सामने केंद्र सरकार, राज्य सरकार व गैस कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया गया।

जिलाध्यक्ष मीना त्यागी ने बताया कि आज फिर से राजस्थान सरकार ने गैस के दाम ₹25 बढ़ा दिए हैं एक नहीं दो नहीं पूरे 6 बार इसी साल में गैस के दाम बढ़ाए गए हैं जो कि बहुत ही गलत है करोना से लोग अभी तक ऊपर नहीं पा रहे हैं और दूसरी तरफ यह महंगाई उच्च स्तर पर जा रही है सरकार को ऐसा कौन सा नुकसान हो रहा है जो गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी से वसूलना चाह रहे हैं आज पार्टी द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार, राज्य सरकार व गैस कंपनियों के खिलाफ किया गया। और अगर अभी भी गैस के दाम निचले स्तर पर नहीं आते हैं। तो पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार ने बताया कि गैस सिलेंडर के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना महामारी से दो चार होते हुए अब देश की जनता को इस वक्त महंगाई की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है सरकार को तो बल्कि बढ़ती हुई गैस सिलेंडर की दरों को कम करना चाहिए था क्योंकि देश में लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर 8 से बढ़कर 23.5 प्रतिशत के रेकॉर्ड स्तर तक चली गयी है। वहीं दूसरी तरफ करोना के कारण देश में 97 प्रतिशत परिवार की आय महामारी के दौरान कम हुई है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की गरीबों और मध्यमवर्गीयो के बारे में कोई नहीं सोचता है।

विरोध प्रदर्शन में अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, चित्तौड़गढ़ प्रभारी हेमनंदनी चौहान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, अजमेर साउथ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार,महिला शक्ति उपाध्यक्ष विमला वर्मा,जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, टैक्सी- टेंपो चालक अजमेर जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार,प्रीतम, ऋषिदत्त शर्मा, संयम सिंह, एडवोकेट पूमन मेहरा, मालती व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी जिला अजमेर

error: Content is protected !!