बंदूक की नोक पर दो लाख भरा बैग बदमाशो ने उड़ाया

केकड़ी 17 अगस्त (पवन राठी) शहर में बदमाशो के खोफ से शहरवासी काफी ख़ौफ़ज़दा है।अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सांय जयपुर रोड स्थित बोहरा कॉलोनी की गली में बाइक सवार दो बदमाशो ने स्कूटी पर सवार युवती बंदूक दिखाकर दो लाख भरा बैग उड़ा कर भाग छूटे।
जानकारी के अनुसार ईशा विजय पुत्री धर्मीचंद विजय सावर रोड पर अपने पिता की दुकान से आज का कैश कलेक्शन दो लाख रुपये अपने पर्स में रखकर अपनी मां के साथ घर बोहरा कॉलोनी आ रही थी।उनके बोहरा कॉलोनी की गली में प्रवेश करते ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने स्कूटी पर लटक रहे बैग को बंदूक दिखा कर उड़ा लिया और मोके से भागने में कामयाब रहे।अचानक घटित घटना से युवती घबरा गई और चिल्लाने लगी जिससे घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई।
युवती ने बताया कि पर्स में दो लाख दुकान का आज का कलेक्शन सहित 5-7हजार अन्य रुपयों के साथ एक मोबाइल व अन्य सामान था जिसे बंदूक दिखाकर उच्चक्के उड़ा कर भाग छूटे।
घटना की सूचना पाकर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पंहुची और युवती व महिला के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई।पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।
केकड़ी पुलिस अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में लग गई है।

error: Content is protected !!