श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर एवम 94.3 माय एफ एम के संयुक्त तत्वावधान में चेनल की उदघोषक आर जे पिया के संयोजन में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सुरक्षा प्रहरियों के लिए राखियां भेट कराई जा रही हैं
युवासंभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने लाइव कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को बताया कि समिति सदस्याओं के सहयोग से लगभग 2000 राखियां देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सैनिकों व फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा डॉक्टर्स, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों तक ये राखियां पहुचाई जाएगी इस अवसर पर समिति सदस्याओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व हेतु सभी को शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की व उनके द्वारा दी जा रही सेवाओ को नमन किया
समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी व भावना बाकलीवाल ने बताया कि इस कार्य मे आनंदनगर ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजु अजमेरा,
सरावगी मोहल्ला ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु गंगवाल, गोधा गवाडी ईकाई की सदस्य श्रीमती अर्चना बडजात्या का सहयोग रहा
इस अवसर पर आर जे पिया ,युवासंभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ,अंजु अजमेरा, मंजु गंगवाल, दक्ष गंगवाल, सुषमा पाटनी, भावना बाकलीवाल आदि उपस्थित रही
मधु पाटनी
अध्यक्ष
