केकडी 19 अगस्त,(पवन राठी)
प्राचीन सिद्ध पीठ श्री कालाभाटा महादेव मंदिर मेवदाकला-केकड़ी पर देवाधिदेव महादेव के असीम आशीर्वाद एवँ कृपा से परम् तपस्वी गुरुदेव सिद्ध योगीराज देवीनाथ जी महाराज के परम कृपापात्र योगीराज हीरानाथ जी महाराज के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहस्त्र जलधारा
गुरुवार दिनाक 19 अगस्त 2021 से शुक्रवारवार दिनांक 20 अगस्त 2021 तक आयोजित की जा रही है।
मंदिर प्रवक्ता चन्दू पंडित ने बताया कि
वेदाचार्य पंडित श्री नन्द किशोर जी शर्मा मेवदाकला वालो के सानिध्य में 5 पंडितो द्वारा की जा रही है जिसमे समस्त मेवदाकला के समाजो द्वारा की जा रही है। जिसमे प्रत्येक समाज द्वारा 4-4 घण्टे सहस्त्र जलधारा की जा रही है, कल सहस्त्र जलधारा का समापन पूजा अनुष्ठान द्वारा सम्पन्न होगा।
