केकडी 19 अगस्त,(पवन राठी)
निकटवर्ती उंदरी के ग्राम वासियों ने गांव के चरागाह पर अवैध रूप से ट्रैक्टर चलाकर कास्त करने के विरोध में उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कारवाही कर चरागाह को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की, ज्ञापन में ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम के ही स्थानीय व्यक्ति खाना खटीक व अन्य व्यक्तियो ने गांव के चरागाह की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ट्रेक्टर चलाकर काश्त करना प्रारम्भ कर दिया है,ग्रामवासियों द्वारा विरोध करने पर उनको डराना धमकाना प्रारम्भ कर दिया, चरागाह पर काश्त करने से गांव के पशुओं को चरने की समस्या उतप्पन हो गई और मवेशीयो के भूखे मरने का संकट पैदा हो गया है, चरागाह की लगभग 500 बीघा जमीन है इस पर अतिक्रमण की शिकायत करने वालों के विरोध में केकड़ी पुलिस थाने में झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए गए हैं तथा एलानिया धमकी दी जाती है कि चरागाह की तरफ देखने वालों को गोली से उड़ा दिया जाएगा अतः आप से निवेदन है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गांव की चरागाह को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए।
विकास अधिकारी को भी गांव के रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा
================================
ऊंदरी ग्राम वासियों ने ग्राम के रास्ते की जमीन पर पशु आश्रय स्थल व मकान निर्माण को हटवाने की भी मांग की, ग्राम वासियों ने विकास अधिकारी से कहा कि इसी व्यक्ति ने सरकार से तथ्य छुपा कर पशु आश्रय स्थल के नाम से सरकारी सहायता प्राप्त की वह गांव के रास्ते की जमीन पर पशु आश्रय स्थल तथा मकान का निर्माण कर रास्ते को अवरोधित किया है मैं तो इसको भी शीघ्र हटाकर ग्राम वासियों को राहत प्रदान की जाए अन्यथा ग्रामवासी तेज आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में अजमेर देहात जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,महामंत्री रामबाबू सागरिया,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल जाट,पार्षद मनोज कुमावत,केलाश चौधरी, गोपाल मीणा लालाराम, अंबा लाल रेगर रामनिवास बढ़ाई, रतन सिंह राजपूत कालूराम का हार, रामदेव रेगर कामड रेगर,रोहित जांगिड़,अम्बा लाल माली, दुर्गेश का हार संग्राम खटीक सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।