रक्षा बंधन को मनायेजन चेतना सामाजिक सद्दभाव और सामाजिक क्रांति का माध्यम part 2

राखी को मनाये बहन बेटियों के सुरक्षा दिवस के रूप में

j k garg
इस विचार से उसके अंदर की अमानुषिक भावनाये मर्त प्राय हो जायगी सामाजिक जन क्रांति जरुर आयेगी , हो सकता इस काम में समय लग जाये | तब जरुर ही आदमी समाज में बहन बेटी , महिला में अपनी सगी बहन को छवी को देखेगा तब उसके मन में उपजी कलुषित विचार और सोच नष्ट ओ जायेगी | जब हर बहन अपने भाई से ऐसी ही प्रतिज्ञा करवायेगी तो अवश्य ही वो समय धीमें धीमें ही सही निसंदेह आयेगा यह सोच कानून से ज्यादा प्रभावी होगी | वह समय अवश्य आयेगा जब आदमी के दिल में दानवी कलुषित अमानुषिक विचारों की जगह राम राज्य स्थापित होगा जिसके फलस्वरूप देश की हर माता-बहनें एवं बेटियां सुरक्षित रहेगीं एवँ देश को बलात्कार अपहरण योनाचार जैसी अमानवीय घटनाओं से छुटकारा मिल जायेया | वो दिन बहुत दूर नहीं होगा जब भविष्य में अपहरण,यौनाचार एवं युवतियों से अमानवीय व्यवाहर की ह्रदय विदारक दुखद घटनायें घटित ही नहीं होगीं | देश के अंदर राखी को सामाजिक क्रांति का माध्यम बनाने के लिये हम सभी का पुनीत कर्तव्य है कि इन भावनाओं को अपने स्तर पर फेसबुक,,,ट्विटर,सोशल मिडीया,,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम,, ,लोकल चेनल्स,, ,स्वयं सेवी संस्थाओं , स्कूलों,कॉलेजों,धार्मिक आयोजनों,सामाजिक आयोजनों पर प्रचारित और प्रसारित करें| धार्मिक नेताओं साधू संतों से भी अनुरोध करें कि वे भी इसका प्रसार करें |इस संदेश का ऑडियो बनाये,वीडियो बनाकर यूटूयुब पर अपलोड करें,पारस्परिक वार्तालाप करें|स्थानीय प्रशासन से सहयोग लें|राज्य सरकारों और केन्सेद्रीय सरकार से भी अनुरोध करें कि वे सभी शिक्षण संस्थाओं में परिपत्र भेज कर इस वर्ष 22 अगस्त को मनाये जाने वाले रक्षा बंधन पर्व को पर बहन बेटियों के सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें

error: Content is protected !!