दो करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा
पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों में किया जाएगा विकास- विधायक रावत
भीम- देवगढ़ का विकास कराना हमारा लक्ष्य, विकास से कोई नही रहे वंचित- सुदर्शन सिंह रावत
केरुण्डा बाबा रामदेव मंदिर को जोड़ने हेतु वन सीमा तक बनेगी सड़क
भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ग्राम पंचायत मण्डावर क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये से अधिक कार्यों का शिलान्यास करने के साथ दो करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों की घोषणा कर बताया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। चंबल का पानी भीम देवगढ़ क्षेत्र में लेकर पेयजल का स्थाई समाधान किया जाएगा। सड़कों के माध्यम से गांव गली को जोड़ा जाएगा तथा धार्मिक स्थलों के लिए विशेष प्लान बना कर सड़कों की जोड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाने का सपना देखा है जिसे जल्द साकार कर दिया जाएगा। यह विचार ग्राम पंचायत मण्डावर में आयोजित शिलान्यास समारोह में रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत ने की । विशिष्ट अतिथि राजस्थान रावत राजपूत महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान थे । विधायक सुदर्शन सिंह रावत का ग्राम पंचायत मंडावर सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में जसवंत सिंह, उपसरपंच सुभाष सिंह, वार्ड पंच मोहन सिंह, भंवर सिंह, शांता देवी, ममता देवी, चुन्ना सिंह, ललिता देवी, दर्शना देवी, सुगना देवी, समाजसेवी चुन्ना सिंह, पटवारी मिठू सिंह, लूम्ब सिंह मण्डावर , प्रेम सिंह सोमेश्वर, लाल सिंह डूंगावत आदि ने 51 किलो की विशाल माला पहनाकर, साफा पहनाकर व अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया गया। इसी के साथ विधायक को फलों से तोला गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मण्डावर में मंडावर से खजुरिया, बादरिया हामतो की गुआर तीन किमी सड़क, गोलावली ढाक का चौड़ा से तरका आश्रम तीन किमी सड़क, चतरपुरा राजस्व गांव में पेयजल परियोजना, बादरिया- आंदडाई में पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया गया । विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मण्डावर से बाबा रामदेव मंदिर केरूंडा तक तीन किमी सड़क निर्माण तथा ढाक का चौड़ा में कुआं, टंकी मय पाइप लाइन की घोषणा की गई। स्वागत उदबोधन जसवंत सिंह मण्डावर ने दिया । आभार सरपंच प्यारी रावत ने व्यक्त किया। संचालन गिरधारी सिंह बरजाल ने किया। इस अवसर पर पूरणसिंह डूंगावत, भंवर सिंह खजुरिया , छगनलाल चावला, विरद सिंह बामनिया, पन्ना सिंह रावली, लक्ष्मण सिंह रोहिडा, प्रभु सिंह, नारायण सिंह, मक्खन सिंह , गणेश सिंह नामाकाकर, गोविंदसिंह डूंगावत, डाउ सिंह ढाक , सूबेदार सोहन सिंह , आसू सिंह, नरेंद्र सिंह सिरोला, राजेन्द्र सिंह महागुरू, उपसरपंच दुधसिंह पंवार, मिठू सिंह पटेल, मोहन सिंह डूंगावत, भगवान सिंह डूंगावत, डॉ. किशन सिंह डूंगावत, छगन सिंह पातलात, सोहन सिंह डूंगावत, लाल सिंह, घीसा सिंह, खंगार सिंह चतरपुरा, नाहर सिंह बादरिया, टिल सिंह बादरिया, धन्ना सिंह बादरिया, रमेश सिंह रोहिडा, नरपत सिंह मेघात, खीम सिंह चतरपुरा, भान सिंह चतरपुरा, मदन सिंह कनियात, तुलसाराम, लवेश सिंह, ललित किशोर सिंह आदि मौजूद थे।
इन्होंने की शिरकत
इस अवसर पर बगड़ सरपंच विश्वम्भरकृष्ण सिंह, दिवेर सरपंच भंवर सिंह, छापली सरपंच गणपत सिंह, बरजाल सरपंच सुरेश सिंह, बाघना सरपंच विष्णु मेवाड़ा, सांगावास सरपंच मिट्ठू सिंह, पीपलीनगर सरपंच सुरेश भाई भाट , काछबली सरपंच आशा देवी, लाखागुड़ा सरपंच बसंता देवी, खीमाखेड़ा सरपंच मीनाक्षी भील, कुकर खेड़ा सरपंच ख्याली देवी, दुर्गा प्रसाद सिंघानिया, राकेश जीनगर, आसू सिंह पीपरेलु, उदय सिंह छापली, माधु सिंह बरजाल, हरिसिंह बरजाल, जालम सिंह मेडिया, खीम सिंह पीपलीनगर, जयराम सिंह गहलोत, मोहनलाल वर्मा, किशोरसिंह लाखागुड़ा, एडवोकेट विवेक सिंह थोरिया, भगवान सिंह हामतो की गुआर, पुष्पेंद्र सिंह गहलोत, नरेंद्र सिंह कामलीघाट, रोशन सिंह छापली, नैनाराम खीमाखेड़ा आदि मौजूद थे।
देशी अंदाज में किया भव्य स्वागत
झमकूदेवी, लक्ष्मीदेवी, प्रेमीदेवी, संतोष देवी व टीम ने देशी अंदाज में गीत गाकर विधायक स्वागत गीत किया गया। जिससे भाव विभोर किया। वही स्वागत नृत्य रुद्राक्षी, कल्पना रेणुका व टीम ने प्रस्तुत किया।