ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम जन सुनवाई करेगी

अजमेर। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की तीन सदस्यीय  अधिकारियों का दल अजमेर जिले में संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए 24 दिसंबर से जिले के 6 दिवसीय दौरे पर आ रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना ने बताया कि टीम में निदेशक क्रियान्वयन सहयोग एवं अनुसंधान नई दिल्ली के अधिकारी 24 से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रात: 9 से  10 बजे तक सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्री मीना ने बताया कि वर्तमान में मनरेगा योजना मेें जिले में 382 कार्यों पर 20 हजार 670 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है और अपना खेत अपना काम योजना में 4357 कार्य स्वीकृत किये जा चुके हैं। योजना मेंं पर्याप्त राशि उपलव्ध है। विकास अधिकारियों को श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान के निर्दश दिये गये हैं। इस सबंध में मो. 9530300155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!