केकड़ी 24 सितंबर(पवन राठी)राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के मार्गदर्शन में नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू के नेतृत्व में नगरपालिका केकड़ी द्वारा दिनांक 25.09.2021 से 27.09.2021 तक अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान अभ्यार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करवायी जावेगी।पालिका अधिशाषी अधिकारी बसंत सैनी ने बताया कि
नगरपालिका द्वारा परिक्षार्थियों के ठहरने हेतु छात्राओं के लिए अजमेर रोड़ स्थित कटारिया ग्रीन्स, नीलम मेरिज गार्डन एवं तुलसी पैलेस को चिन्हित किया गया तथा छात्रों के रूकने के लिए अजमेर-कोटा रोड़ स्थित राजमहल पैलेस, अजमेर रोड़ स्थित अम्बेडकर भवन, तेलियान मंदिर के पास स्थित नेहरू धर्मशाला, कटारिया धर्मशाला में आवास हेतु व्यवस्था की गयी है। आने वाले परिक्षार्थियांे के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था में ’कर भला तो हो भला’ सेवा संस्थान द्वारा नगरपालिका को सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बसस्टेण्ड पर हेल्पडेस्क भी स्थापित की जायेगी।
इसी सम्बन्ध में दिनांक 23.09.2021 को सायं 5.00 बजे पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू की अध्यक्षता में नगरपालिका के अध्यक्ष कक्ष में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान अभ्यार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श करने हेतु विभिन्न समाजों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नामदेव(छीपा), माहेश्वरी, स्वर्णकार, सोनी, सिंधी समाज इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा बाद में विभिन्न के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान अभ्यार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की व्यवस्था करने में सहमत हुये।
पालिका एवं ’कर भला तो हो भला’ के सहयोग से दिनांक 24.09.2021 से दिनांक 27.09.2021 तक परिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था तथा आवास व्यवस्था में नगरपालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें समस्त व्यवस्थाओं के लिए निम्न कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है एवं आने वाले परिक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या आने पर वे इनसे सम्पर्क कर सकते है। जिनके नाम एवं मोबाईल नम्बर निम्नानुसार हैः-
राकेश कुमार पारीक, फायरमेन मो.नं. 9214976082
रविन्द्र प्रकाश पाराशर, फायरमेन मो.नं. 9214687046
इसी निरन्तरता में आज दिनांक 24.09.2021 को फिर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू की अध्यक्षता में नगरपालिका के अध्यक्ष में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान अभ्यार्थियों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्थाओ पर विचार विमर्श करने हेतु नगरपालिका पार्षदगणों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्षद रमाकांत दाधीच, कुन्दन देवतवाल, विनोद आचार्य, राजकुमार चावला, कैलाश चंद जाट, मनोज कुमावत, रतन पंवार, चन्द्रप्रभा जैन, इंसाफ अली शोरगर, रोहित सिंह चैहान एव राधेश्याम गोपालन आदि उपस्थित रहे। जिसमें सभी पार्षदगणों ने परिक्षार्थियों के लिए नगरपालिका को सहयोग देने पर सहमत हुये।