एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा आज रोड साइड खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदों जिनमे बच्चे बड़े स्त्री पुरष को वस्त्र,शर्ट पेंट,साड़ी, मोजे,खिलौने दिए गए,जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये, संस्था 2016 से ही वस्त्र बैंक बुक बैंक,और सुखी रासन सामग्री से अपने निजी स्तर और सहयोग से जितना भी बन पड़ता है,सेवा के कार्यो को करती आ रही है,और सभी से निवेदन करती है कि उपयोगी वस्तुओं का संग्रहण कर हमारी संस्था को दे ताकि संस्था उसे जरूरतमंदों तक दे सके,इससे आपके घर से वस्तु जैसे रासन सामग्री,वस्त्र,खिलौने, आवश्यकता वाले व्यक्ति को मिल जाएगी और जरूरतमंद को राहत,आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,आलोक भाई उपस्थित थे।