जवाहर फाउंडेशन की अनुकरणीय पहल

अजमेर में स्थापित हुआ स्वाभिमान भोज ₹1 में मिलेगा जरूरतमंदों को खाना

अजमेर । सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर अजमेर में स्वाभिमान भोज रसोई की स्थापना की गई है। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोई भूखा ना सोए के संकल्प के तहत दिहाड़ी मजदूरों निर्धन असहाय दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अजमेर में स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि स्वाभिमान भोज में जरूरतमंदों को शुद्ध सात्विक पोष्टिक आहार मात्र ₹1 में दिया जाएगा। ₹1 दीजिए और स्वाभिमान से खाना खाइए!
उन्होंने बताया कि स्वाभिमान भोज में प्रथम चरण में प्रतिदिन 500 व्यक्तियों को शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । स्वाभिमान भोज में जरूरत मन्दो के आवागमन को देखते हुए धीरे धीरे यह संख्या बढ़ाई जाएगी।
जवाहर फाउंडेशन के रजनीश वर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों को आहार उपलब्ध कराने के लिए स्वाभिमान भोज रसोई का निर्माण कार्य अलवर गेट पर चल रहा है ! स्वाभिमान भोज का उद्घाटन नवरात्रि में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा किया जाएगा ! दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर द्वारा चलाई जा रही रसोई की तर्ज पर अजमेर में जरूरतमंदों को आहार उपलब्ध कराने के लिए जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई हैं !
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल पार्षद नरेश प्रस्तावना द्रोपदी कोली श्याम प्रजापति मनीष सेठी लक्ष्मी बुंदेल कुशाल कोमल सुनील धानका सुनीता चौहान नितिन जैन ने जवाहर फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वाभिमान भोज रसोई की स्थापना से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!