संभागीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा पर शिक्षकगणों का सम्मान

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग दो के संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामानी की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न कराई गई, जिसमें अजमेर जिले के ऐसे शिक्षकगणों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देते हुए विशेषता हासिल की
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सभा प्रारम्भ की घोषणा करते हुए मंचासीन लायन विभूतियों से माँ सरस्वती एवम लायंस संस्थापक लायन सर मेलविन जोन्स के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवित करते हुए माल्यार्पण किया । क्लब सदस्य लायन प्रियंका विजयवर्गीय द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की गई साथ ही विश्व शांति हेतु मौन रखा गया ।
राष्ट्रगान के पश्चात अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का पुष्पों के पश्चात शब्दों से स्वागत किया।
सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक द्वारा विगत तीन माह के प्रशासनिक एवम सेवाकार्यो का विवरण देते हुए बताया कि लगभग प्रतिदिन पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ साथ जीवदया के कार्यो को संपादित किया जा रहा हैं।
संभागीय अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में क्लब के द्वारा किये गए कार्यो हेतु बधाई प्रेषित करते हुए क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा के अलावा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी,लायन पदमचंद जैन एवम लायन मुकेश ठाडा को अंतराष्ट्रीय लायन पिन लगाकर सम्मानित किया।
प्रान्तीय निर्देशो की पालना करते हुए हर वर्ष की भांति क्लब द्वारा कार्यक्रम संयोजक क्लब की वरिष्ठ सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा एवम लायन शशि जैन कावड़िया ने दस ऐसे शिक्षकगणों का परिचय देते हुए उनके द्वारा किए गए विशेष कार्यो को सदन में रखते हुए शिक्षक श्रीमती सीमा चटर्जी, श्री शिरीष श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता कुलकर्णी, श्री मति कंनुकान्ता, श्रीमती मंजीत कोर,श्री रविंद्र बंसल, श्री रामेश्वर जोशी, श्री नोरंग सिंह,श्री मानसिंह गौड़,श्री कमल माथुर,का माल्यार्पण करते हुए श्रीफल,लायंस प्रशस्तिपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान किए।
अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा ने संभागीय अध्यक्ष,आगंतुक सभी अथितियों एवम क्लब सदस्यो के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संभाग की प्रथम महिला लायनेड हेमा केवलरमानी और क्लब के चालीस सदस्य मौजूद रहे।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!