महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती पर एक अक्टूबर से सात दिवसीय कार्यक्रम

कोरोना महामारी के चलते इस वर्षभी पुरे देश में अग्रवाल समाज अपने आराध्य एवं कुल प्रवर्तक भगवान् श्री अग्रसेन जी महाराज की 5145 वीं जयंती के अवसर पर सामूहिक आयोजन नहीं किये जा रहे हैं इसी के मद्देनज़र अजमेर शहर में इस बार भी अग्रवाल बंधुओं द्वारा श्री अग्रसेन जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को बड़ी ही धूम धाम से ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम सयोजक सतीश बंसल व मनीष गोयल के बतया की सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज़ अग्रवाल स्कूल में 01 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ होगा जिसमे मुख्य अतिथि सूरज नारायण गर्ग (कंदोई) रहेंगे, 30 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक समाज बंधुओं की क्रिकेट प्रतियोगिता अग्रसेन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा जिसमे पुरुषों की 08 एवं महिलाओं को 02 टीमें भाग लेंगी साथ थी 02 टीमें 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की रहेंगी।
अग्रसेन प्रीमियर लीग में आज समाज के 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की अग्रवाल मास्टर्स और अग्रवाल लीडर्स के बिच मैच खेला गया जिसमे अग्रवाल लीडर्स ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करी और विजेता रहे। अग्रवाल मास्टर्स के कप्तान विमल गर्ग तथा अग्रवाल लीडर्स के कप्तान सुबोध जैन रहे। मेन ऑफ़ थे मैच आशीष अग्रवाल रहे।
अग्रसेन प्रीमियर लीग में सतीश बंसल, मनीष गोयल, अनिल बाड़मेरवाला, नितेश बिंदल, नितेश (निक्कू), अमित गोयल को संयोजक बनाया गया है.
अशोक पंसारी एवं अनुपम गोयल ने बताया की 1 अक्टूबर को क्ले मॉडलिंग, फायर लैस कुकिंग, रंगोली मसलों की, रास्त्रो स्टाइल में डायलॉग, महाराजा अग्रसेन जी का दरबार सजाओ प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित होंगी जिनमे नीलू गुप्ता एवं दीपिका श्रिया को संयोजक बनाया है साथ ही क्ले मॉडलिंग के लिए आशा बंसल, निशा गर्ग, FIRELESS कुकिंग के लिए स्मिता हटूका, विनीता अग्रवाल, मसालों की रंगोली के लिए सुनीता बंसल दीप्ति गोयल, रेट्रो रेडी विद डॉयलोग के लिए प्रिया मंगल, ज्योति गर्ग, महाराजा अग्रसेन जी का दरबार सजाओ के लिए अंशु बंसल, सरोज गर्ग को सहसंयोजक बनाया है।
अग्रवाल प्रीमियर लीग में कल (01 अक्टूबर) के मैच में पहला मैच अग्रवाल रॉयल एवं अग्रवाल वर्रिएर्स, दूसरा मैच अग्रवाल पैंथर्स एवं अग्रवाल स्ट्राइकर्स एवं तीसरा मैच अग्रवाल फिघ्टर्स एवं अग्रवाल टाइगर्स के मध्य खेला जायेगा.
अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल एवं सीताराम गोयल एवं गोपाल गोयल ने सभी समाज बंधुओं को सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!