श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2021 का ध्वजारोहण के साथ भव्य शुभारम्भ हुआ

अजमेर शहर में अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में इस वर्ष श्री अग्रसेन महाराज की 5145 वी जन्म जयंती का शुभारम्भ अग्रवाल स्कूल में मुख्य अतिथि सूरज नारायण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम सयोजक सतीश बंसल व मनीष गोयल के बतया की ध्वजारोहण के साथ ही आज से सभी कार्यक्रमों की शुरुवात हुई। आज 01 अक्टूबर को क्ले मॉडलिंग, फायर लैस कुकिंग, रंगोली मसलों की, रास्त्रो स्टाइल में डायलॉग, महाराजा अग्रसेन जी का दरबार सजाओ प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित हुई। जिनमे समाज के 300 से अधिक युवा, एवं महिलाओं ने भाग लिया।
अशोक पंसारी एवं अनुपम गोयल ने बताया की 02 अक्टूबर के कार्यक्रमों के लिए अनीता गोयल एवं पूर्वी अग्रवाल को संयोजक बनाया है तथा कल टेलेंट शो, लाफ्टर चैलेंज, फैंसी ड्रेस, सोलो डांस एवं, कपल डांडिया डांस आयोजित होंगे जिनके लिए सुनीता गोयल, संगीता मित्तल, मीता गर्ग, सरोज गोयल, नीता ऐरन, मंजू बिंदल, सोना गर्ग, लेखा गर्ग, वर्षा फतेहपुरिया एवं स्मिता बंसल को सहसंयोजक बनाया है.
इसके अलावा श्री अग्रवंशज संसथान तथा सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा कल नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस में गौ स्नेह मिलन (काउ कडलिंग) एवं गौ माता का पूजन कर किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में में शंकर लाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल, अशोक पंसारी, लोकेश चौधरी, रमेश अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, गिरराज अग्रवाल,शैलेन्द्र गर्ग, अनुपम गोयल, संदीप बंसल, अनीता गोयल, सुनीता गोयल, सुनीता बंसल, वर्षा फतेहपुरिया, नीलू गुप्ता, सूरज बंसल, प्रिया मंगल, पूर्वी अग्रवाल एवम मनीष गोयल,लोकेश चौधरी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!