सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने ढाई सौ से ज्यादा दिव्यांगों को राशन वितरण किया

जयपुर, 03 अक्टूबर, 2021 – आज जयपुर के मानसरोवर और सांगानेर मंडल के करीब 260 दिव्यांग भाइयों ओर बहनों को एक एक माह का राशन वितरण किया । सांगानेर के विधायक अशोक लाहोटी ने राशन वितरण के इस कार्यक्रम में राज्य सरकार से दिव्यांगों के हित में कुछ मांगे भी रखी। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी थे। अशोक लाहोटी जी ने इस कार्यक्रम से राज्य सरकार से मांग की है कि सभी दिव्यांग भाइयों बहनों को रोजगार हेतु डेयरी / पान/ चाय / कॉफी व अन्य कार्य हेतु कियोस्क बूथ देने की मांग प्रमुखता से रखी। इसके अलावा विधायक ने सभी दिव्यांगों को रोजगार हेतु ₹ 50, 000 का बिना ब्याज ऋण, सभी दिव्यांग भाइयों बहनों को आने जाने के लिए निःशुल्क ई -स्कूटर की भी मांग राज्य सरकार की एवं इस विषय को विधानसभा में भी उठाने का आश्वासन भी मौजूद लोगो को दिया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक रावतानी ,ओम प्रकाश शर्मा, अभय पुरोहित, चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी, पार्षद रामावतार गुप्ता, मनोज तेजवानी, शक्ति प्रकाश यादव, आशीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी, कमल डोटय, पार्षद पवन गोठवाल दमयंती नोगिया, जय कुमार जी, प्रेम बंसल, गुड्डी देवी कुमावत, रिंकू उमरवॉल, भाजपा मानसरोवर एवं सांगानेर के वरिष्ठ कार्यकर्तागण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!