केकडी 10 अक्टूबर(पवन राठी)
पुलिस अधीक्षक अजमेर जगदीश चंद्र शर्मा मंगलवार को केकडी में जनसुनवाई करेंगे।थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वृत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत वृत केकड़ी (केकड़ी,सरवाड़,भिनाय, सराणा, सावर) की जनसुनवाई 12 अक्टूबर को पंचायत समिति सभागार ,केकड़ी में दिन में 2,30 बजे सेआयोजित की जाएगी जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह ने आमजन से समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई में आने की अपील की है जनसुनवाई में सी एल जी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी सदस्य भाग लेंगे।