केकडी 10 अक्टूबर(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा केकडी ने रीट परीक्षा सहित अन्य भर्ती परीक्षाओ में हुई धांधलीयो के विरोध में रविवार को तीनबत्ती चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया,इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओ को रोजगार का वादा कर युवाओ के वोट बंटोरकर सरकार तो बना ली पर 3 साल बाद भी युवाओ को रोजगार देना तो दूर उल्टा रीट सहित अन्य भर्ती परीक्षाओ में धांधलियां करके युवाओ के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे युवा बेरोजगार दर दर भटकने को मजबूर है व अपने को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।कार्यक्रम में राजेन्द्र विनायका,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,प्रधान होंनहार सिंह,युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,महामंत्री ओमप्रकाश माली,जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत,आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी,
जिला महामंत्री एस टी मोर्चा रंगलाल भील,महामंत्री कमल सांखला,सरवाड महामंत्री कुशल सोंनी,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक जेन,ओबीसी मोर्चा महामंत्री अमन सोंनी,
भूरा लाल वर्मा,दशरथ साहू,धनराज कच्छावा,विनोद विजय, ,शुभम बोयत,कालूराम चौधरी,धर्मेंद्र खटीक,दीपक विजय,मुकेश जाट,भेरू लाल साहू,केदार शर्मा,प्रियणक दाधीच सहित अनेकों कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।
