मूर्तिकार एंव रावण पुतला बनाने वाले कलाकारों को राशन किट एंव हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम

आज दिनांक 12-10 -2021 को राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान दूवारा मूर्तिकर एव रावण पुतला बनाने वाले कलाकारों को राशन और हाइजीन का वितरण किया गया
पिछले लम्बे समय से अजमेर में मूर्तिकार मूर्ति बेचने का कार्य करते है लेकिन 2 साल से कोरोना की वजह से उनकी आजीविका संकट में आगयी है और इस साल कोई उम्मीद जगी तो महगाई की मर उन पर पड़ गयी| मूर्तिकरो का कहना है की साल में दो त्यौहार आते है एक गणेश चतुर्थी जहा वह भगवन गणेश की मूर्ति बना कर बेचते है और दूसरा नवरात्रे जहा माता जी की मूर्ति बनाई जाती है इन दोनों ही साल कोरोना की वजह से मूर्ति नहीं बिक सकी इसकी कारण इनकी आजीविका संकट में आगयी
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रधान अनुसार मूर्ति कलाकरो आर्थिक मंदी से गुजरना पढ़ रहा है जिसके कारण इनको दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा | संस्था ने इनकी और मदत का हाथ बढ़ाते हुए इनको राशन किट वे हाईजीन का वितरण किया | यह राशन सामग्री इनको 1 महा की खाद्य सुरक्षा प्रधान करेगी

error: Content is protected !!