टैलेंट हंट ऑफ राजस्थान 2021 सेशन टू का ग्रैंड फिनाले बाबा इवेंट की ओर से जवाहर रंगमंच में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर बृज लता हाडा उपमहापौर नीरज जैन इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड प्रमोटर सुजाता शर्मा अर्चना गौड़ कनिका बघेरिया फिल्मी कलाकार नरेंद्र सिंह और बाबा इवेंट की एमडी तरुणा और विक्की बाबा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि यो नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी का उपस्थित आयोजकों ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में अजमेर के और बाहर से आए प्रतियोगियों ने फैशन शो मॉडलिंग में अपना जलवा बिखेरा बॉलीवुड से आए निर्णायको ने अजमेर के नीलय शर्मा को मिस्टर राजस्थान घोषित किया साथ ही मिस राजस्थान पर पल गिल विजेता रही इस अवसर पर बॉलीवुड प्रमोटर सुजाता शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन में हमें जो भी नए चेहरे दिखते हैं या उनमें किसी प्रकार का टैलेंट दिखता है तो उन्हें हम बॉलीवुड के लिए प्रमोट भी करते हैं कार्यक्रम में डांस और गायन की भी प्रतियोगिता रखी गई थी इसमें प्रथम स्थान पर सनी गौरा और अनन्या गुप्ता रही गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निर्मल और महिला में सानिया गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर नमन गिल और सानिया गुप्ता को विजेता घोषित किया गया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पल गिल को 11000 की नगद राशि द्वितीय स्थान पर रही अनन्या को एलईडी टीवी और तृतीय स्थान पर रहे नमन को होम थिएटर पुरस्कार भेंट किए गए