ब्यावर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को परिवार कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। अजमेर के जीसीए ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जीएनएम पुष्पलता गहलोत को जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ने यह सम्मान प्रदान किया। गहलोत राजियावास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं।
