भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इन्दिरा गाँधी जी की जयंती पर अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी के नेतृत्व में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर ,नमन किया ।
स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी सशक्त, दृढ निश्चय, साहस और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं उनके कार्यकाल में भारत ने विकास के नव आयाम स्थापित किए तथा विश्व पटल पर भारत की छवि को नई पहचान दिलायी । बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की शानदार जीत के बाद इंदिरा जी जनमानस की आंखों का तारा बन गई| इंदिरा जी ने अपनी दृढ़ता,दबंगता ,निडरता और वाकपटुता से उन्होंने दुनिया को अपना लोहा मानने को विवश कर दिया | इसी कारण आयरन लेडी के नाम से मशहूर हुई | इंदिरा जी ने अपने साहसिक निर्णय से यह साबित कर दिखाया कि वह आयरन लेडी है , इंदिरा जी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद भुवनेश्वर की एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ,”देश की सेवा करते हुए यदि मेरी जान भी चली जाए तो मुझे गर्व होगा, मुझे भरोसा है कि मेरे खून की एक-एक बूंद देश के विकास में योगदान देगी और देश को मजबूत और गतिशील बनाएगी “|इंदिरा जी की जयंती पर अजमेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ,विकास मीणा ,जितेंद्र चौधरी ,छोटू सिंह रावत ,बाल किशन ,विवेक कड़वा ,अशोक शुका्रिया ,हेमंत जोधा ने पुष्पांजलि अर्पित की |
