केकडी 6 जनवरी(पवन राठी)
केकडी में गुरुवार को श्री अखिल रावणा राजपूत संस्थान की सदस्यता अभियान की विधिवत शुरुआत की गई।समाज बन्धु एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत ने बताया कि सदस्यता अभियान प्रारम्भ करने परjyo ज्यो केकडी में रावणा राजपूत भवन में समाज बंधुओ की मीटिंग रखी गयी जिसमे जिला संयोजक कल्याण सिंह सोलंकी इंद्रपुरा ने सदस्य्ता अभियान की रूपरेखा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। मीटिंग में केकडी शहर संयोजक जगदीश सिंह कानावत, केकडी देहात संयोजक बनवारी सिंह सलारी ,सह संयोजक नरेंद्र सिंह अजगरा सहित केकडी क्षेत्र के गोपाल सिंह कच्छावा, गोपाल सिंह मेडतिया, सत्यनारायण सिंह कानावत, छोटू सिंह राठौड़, छोटू सिंह भराई, जीतू सिंह, महेंद्र सिंह,,प्रवीण सिंह नरुका सहित अनेक समाज बंधु उपस्तिथ रहे। बैठक में संयोजक गणों को सदस्यता की बुक्स प्रदान की गयी। बैठक का संचालन अर्जुन सिंह शक्तावत ,एडवोकेट ने की। समाज बंधुओं ने अतिथियों का मालार्पण ओर साफा बंधन कर स्वागत किया।
