संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष होंगे स्टेंडिंग कमेटी बैठक के मुख्य अतिथि

आरपीएससी अध्यक्ष की मेजबानी में 10 राज्य लोक सेवा आयोग अध्यक्ष होंगे सम्मिलित

अजमेर, 6 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में संघ लोक सेवा आयोग सहित राज्य लोक सेवा आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार जोशी बैठक के मुख्य अतिथि होंगे तथा वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लेंगे। बैठक में ई-गर्वनेंस, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाने, आयोगों के कार्य व्यवहार में एकरूपता, समन्वय स्थापित करने तथा समयबद्ध, पारदर्शी व निष्पक्ष कार्य प्रणाली के संवर्धन पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में गुजरात, गोआ, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा केरल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के तौर पर सम्मिलित हो रहे हैं। सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि प्रातः 10 बजे अतिथियों के आयोग परिसर में आगमन के बाद दीप प्रज्जवलन से बैठक की शुरूआत होगी। इसके बाद आयोग अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ द्वारा स्वागत उद्बोधन व पावर पाइंट प्रेजेंटेशन दी जाएगी। लगभग 11.15 बजे मुख्य अतिथि उद्बोधन के बाद सदस्य श्री जसवंत राठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श 11.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा। अतिथियों के अभिनंदन के साथ सांय 4.40 पर बैठक का समापन होगा।

error: Content is protected !!