आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा ठंड से कांप रहे बच्चों और जेंट्स को नई गर्म जैकेट्स का वितरण किया गया, हरिभाऊ उपाध्याय नगर बस स्टैंड पर बहुत बच्चे और जेंट्स मिले जो ठंड से जूझ रहे थे,आज 30 से भी ज्यादा गर्म जैकेट्स दी गयी,जैकेट्स पाकर बच्चे और बड़े बहुत खुश हुए । संस्था 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक,और सुखी राशन सामग्री से सेवा अपने निजी और सहयोग के स्तर पर करती आ रही है,संस्था का 500 कंबल बाटने का लक्ष्य है अभी काफी कंबल वितरण हो चुके है,आज सेवा देने संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,ज्ञानेंद्र सिंह नयाल,अंश गर्ग उपस्थित थे।।
