फिर मिले 32 संक्रमित, नही थम रहा कोरोना का कहर

केकड़ी 11 जनवरी *पवन राठी* / केकड़ी में कोरोना का कहर है कि थमने का नाम ही नही ले रहा आये दिन यह अपना दायरा बढ़ाता ही जा रहा है। चीन से निकला यह वायरस चीन की विस्तारवादी नीति का ही विस्तार करता नजर आ रहा है। मंगलवार को 32 नए पॉजिटिव मिलने से स्थिति विकट होती जा रही है।
जिला अस्पताल के पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी ने बताया कि 283 सेम्पल जांच में 32 पॉजिटिव पाए गए ।सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है और उनके संपर्क में आये लोगो का पता लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

error: Content is protected !!