पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी)
श्री जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी के तत्वाधान में अनिल मित्तल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष केकड़ी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आदिनाथ वाटिका राजपुरा रोड पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। युवा परिषद के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन आदिनाथ मंदिर के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ,नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के अध्यक्ष अमरचंद चौरुका ,पार्श्वनाथ मंदिर अध्यक्ष टीकम चंद जैन, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष मनोज पांड्या व अग्रवाल समाज के अशोक रांटा महिला परिषद की अध्यक्षा चंद्रकला जैन, द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में अग्रवाल युवा परिषद व महिला परिषद द्वारा अनिलमित्तल व इंदु मित्तल का तिलकलगा माल्यार्पणकर व साफा बंधवा कर केक काटकर जन्मदिन मनाया । महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक लाल कोठी जयपुर की मेडिकल टीम के व प्रभारी कमलेश कुलदीप के सहयोग से समाज के 201 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमे 60 व्यक्तियों ने अपने जीवन मे प्रथम बार रक्तदान किया । सभी रक्तदाताओं, व कार्यकर्ताओं में प्रथम बार आयोजित रक्तदान शिविर में उत्साह का माहौल था । सभी रक्तदातावों को प्रसस्ति पत्र व गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया । गिफ्ट हैंपर के रूप में सामाजिक सरोकार की भावना के अनुरूप अनूठा प्रयोग करते हुए सभी ब्लड डोनेट करने वालों को सड़क सुरक्षा के द्रष्टिकोण से हेलमेट वितरित किये । यह उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे ।इस मौके पर समाज के सी जैन,मुकेश जैन मेडिकल, टीकम पी टी,संजय मित्तल, कमल भाल,कैलाश रांटा कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र गोरधा, रमेश रांटा,पारस मल पारा,आशीष अजगरा,विनोद हिंगोनिया, पवन रोंपा,ज्ञान चंद रामथला,पारस बाजटा, शंभू धुंधरी,शीतल पारा,पारस रोंपा, दिलीप गुलगाव, निर्मल बघेरा, नवल खुवाड़ा ने सहयोग किया । लिटिल फाउंडेशन ग्रुप के अध्यक्ष आशीष जैन उनियारा व मंत्री अंशुमान सिंहल व उनके सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया । पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व सोशल दूरी की पूरी पालना की गई ।कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन चांदसेन द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!