केकड़ी 11 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी सिटी पुलिस थाने में मंगलवार को सी एल जी की बैठक उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपखंड अधिकारी पंचोली ने कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित होने पर बल देते हुएसी एल जी सदस्यों से कहा की महामारी से हमे एकजुटता से लड़ना होगा। कोरोना से बचाव का एक ही मूल मंत्र है “बचाव”।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अब भी हम लापरवाह रहे तो स्थिति विस्फोटक रूप ले सकती है।अतः आप लोग आमजन में यह संदेश देकर उन्हें मास्क लगाने दो गज की दूरी रखने और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करने को प्रेरित करे।इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधियों से दुकानों के आगे गोले बनाने की अपील की अन्यथा प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि चालान से बचने के लिए नही जीवन बचाने के लिए मास्क लगाए दो गज की दूरी बनाए रखे।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक सी एल जी सदस्य आमजन की बात पुलिस व प्रशासन तक पंहुचाते है आज जरूरत है कि पुलिस और प्रशासन की वात आप लोग आमजन तक पंहुचाये।
पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह ने कहा कि पुराने दिन हमे दुबारा नही देखने पड़े इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगो को मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने को प्रेरित करे अन्यथा प्रशासन को बाध्य होकर सख्ती बरतनी होगी।प्रशासन लोगो से बराबर समझाइश कर रहा है इसके वावजूद भी लोग लापरवाह होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे है जो गंभीर चिंता का विषय है।
बैठक में सदस्यों द्वारा भी अनेक सुझाव दिए गए।
बैठक में वृत्त निरीक्षक सुधीर कुमार उपाध्याय तहसीलदार राहुल पारीक पालिकाध्यक्ष कमलेश साहु सदस्य मुहम्मद सैईद नकवी किशन परेवा हेमंत जैन गोपी चौधरी चांद मल जैन सलीम गौरी रतन पंवार नवल किशोर पारीक जितेंद्र बोयत धनराज कछावा आदि उपस्थित थे।
