भारत स्टैंड विद मोदी कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान

आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर में विभिन्न स्थानों पर भारत स्टैंड विद मोदी कार्यक्रम के तहत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के लिए कांग्रेस नेतृत्व की दूषित व संकूचित मानसिकता की निंदा एवं प्रधान मंत्री जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत भाजपा पदाधिकारीयो ,कार्यकर्ताओ व आम जन ने हस्ताक्षर किये व इस घटना के विरोध मे सोनिया गांधी को पत्र लिखे
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पंजाब के भटिंडा से फ़िरोज़पुर सड़क यात्रा के दौरान बीस मिनट तक फ़्लाई ओवर पर रास्ता ब्लॉक होने के कारण यात्रा रद्द कर दिल्ली वापस लौटना पड़ा,प्रधानमंत्री जी का पहले कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था परंतु मौसम की ख़राबी के कारण सड़क मार्ग से जाने का फ़ैसला किया गया,जैसा कि हम जानते हैं कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार है अगले महीने पंजाब में चुनाव भी है।इन सब परिस्थितियों से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को असफल करना चाहती थी,
सांसद भगीरथ चौधरी ने कहाकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम तय किया जाता है और उसी के अनुसार पूरी यात्रा संचालित होती है। इस प्रकरण में मिनट टू मिनट प्रोग्राम की जानकारी प्रदर्शनकारियों को होना भी पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न करता है। परंतु लगता है राजनीतिक कारणों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को साज़िश और षडयंत्र के तहत नज़रअंदाज़ किया गया और इसी के कारण से सुरक्षा में भारी चूक सामने आयी है। एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के कार केड का फँसना और भी गंभीर मामला है क्योंकि इस फ्लाईओवर को विस्फोट से उड़ाया भी जा सकता है। साधारणतया प्रधानमंत्री किसी भी राज्य में दौरे पर जाते हैं तब उनकी अगवानी उस राज्य के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव ,पुलिस महानिदेशक एवं अन्य विशिष्ट लोगों के द्वारा की जाती है परंतु भटिंडा में पंजाब के मुख्यमंत्री का नहीं पहुँचना तथा प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का अनुपस्थित रहना घटना को संदेहास्पद बनाता है। ,पंजाब सरकार ने भी इस घटना की जाँच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। पंजाब के कल्याण के लिए विकास योजना करने जा रहे प्रधानमंत्री के क़ाफ़िले को रास्ते में रोकना चिंताजनक है वास्तव में देखा जाए तो यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ नहीं राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।कांग्रेस की पंजाब सरकार नफ़रत की राजनीति कर रही है इसके लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा से भी खेलने लग गई है ।यह आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगी

बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के अजमेर संभाग प्रभारी सुभाष काबरा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा इसी क्रम मे आज 6 स्थानों पर कार्यक्रम हुये जिसमे अजयपाल बाबा मन्दिर, अजयसर,टेलीफोन एक्सचेंज फाईसागर रोड,सिनेवर्ल्ड के सामने रामनगर स्कूल के पास,मानजी कचौरी वाले की दुकान के बाहर वैशालीनगर,बजरंगढ चौराह विजय स्मारक,इण्डिया मोटर सर्किल स्वामी कोम्पलेक्स स्थानों पर कार्यक्रम हुये, आज शहर भर में 9000 हस्ताक्षर इस अभियान के माध्यम से हुए व 2300 पत्र इस घटना को अवगत करवाने हेतु सोनिया गांधी को लिखे
कार्यक्रमों में महापौर ब्रज लता हाडा,उपमहापौर नीरज जैन,निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र गहलोत,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, जिला महामंत्री रमेश सोनी,संपत सांखला, पुखराज पहाड़िया, आनंद सिंह राजावत,उमेश गर्ग, कंवल प्रकाश किशनानी, वनिता जैमन,जेके शर्मा, राजेश शर्मा, अरविंद गिरधर शर्मा,संदीप भार्गव, हेमंत सुनारीवाल, धर्मेंद्र सिंह चौहान पंचम, सज्जन सिंह चौहान,महेंद्र सिंह रावत,मानसिंह, जवाहर सिंह, बबलू सहित सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता आम जन सहभागी रहे

error: Content is protected !!