केकडी 19 जनवरी(पवन राठी) लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है उन्होंने मानव सेवा करना ईश्वर प्राप्ति का साधन बताया है एस एन न्याति ने गांव-गांव में जाकर 41 जरूरतमंद को कंबल प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया कोहरे व कड़ाके की सर्दी को देखते हुए केकड़ी के उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने जरूरतमंद की सेवा कार्य करने हेतु ऊनी. कंबल की पूर्ण राशि लायंस क्लब केकडी को प्रदान कर सामाजिक सरोकार में सहयोग किया लायंस क्लब केकड़ी के निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने बताया कि ऊनी कंबल जरूरतमंद को निमोद में तीन केकड़ी शहर में पांच गुड़गांव में तीन नाई खेड़ा में एक देव खेड़ा में एक सदारी का झोपड़ा में 4 खवास मैं 10 रायनगर में एक सूरजपुरा में एक कुंवाडा मैं एक सावर में 10 भीमडावास मैं एक कंबल वितरण किए गए क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम में सावर के तहसीलदार हरेंद्र सिंह ऑफिस कानूनगो सत्यनारायण मिश्रा अविनाश कोठारी सुकलाल बलाई देवराज गुर्जर भंवरलाल राव शिवराज माली शंकर लाल वैष्णव सहयोग प्रदान किया।
