केकड़ी 20 जनवरी(पवन राठी) कोरोना संक्रमण का दायरा अब ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है।यह बात गुरुवार को सम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्रगट कर रही है।गौर तलब है कि अब तक शहरी क्षत्रो में से ही ज्यादातर पॉजिटिव सामने आए थे।
पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि गुरुवार को पी एच सी घटियाली क्षेत्र से 06 सी एच सी सावर क्षेत्र से 11 एवंम सी एच सी कादेड़ा क्षेत्र से 09 पॉजिटिव मिले है।सभी को होम आइसोलेट किया जा चुका है अब उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है जिससे की संपर्क में आये लोगो के सेम्पल लेकर जांच करवाई जा सके।