प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सोमवार को देश के नाम संबोधन के अंत में उनके ‘ठीक है’ जुमले के प्रसारित होने की गाज दूरदर्शन के पांच कर्मचारियों पर गिरी है। पीएम निवास समय से नहीं पहुंचने के आरोप में दूरदर्शन ने दो कैमरामैन और इंजीनियरिंग विंग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री के भाषण की रिकार्डिग के लिए दूरदर्शनकर्मी समय से उनके निवास 7, रेस कोर्स नहीं पहुंच सके थे। जिसके चलते निजी टीवी न्यूज एजेंसी एएनआइ ने उनके राष्ट्र के नाम संबोधन की रिकार्डिग की और समाचार चैनलों पर वह गैर संपादित ही प्रसारित हो गया। जिसमें मनमोहन अपने भाषण के अंत में ‘ठीक है’ कहते हुए दिखे। बाद में इस गलती को दुरुस्त कर दिया गया।
दूरदर्शन के सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का पीएम के भाषण के गैर संपादित ही प्रसारित हो जाने के प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास देर से पहुंचने के कारण निलंबित किया गया है। सूत्रों के अनुसार मनमोहन का भाषण सोमवार सुबह 9.30 बजे रिकॉर्ड कर लिया गया था जबकि रिकार्डिग के लिए दूरदर्शन के कैमरामैन 9.40 बजे और इंजीनियरिंग विंग के कर्मी दस बजे के बाद पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री निवास 7, रेस कोर्स जाने वाले मार्गो पर यातायात प्रतिबंध के चलते दूरदर्शन की रिकार्डिग टीम समय से नहीं पहुंच सकी। उन्हें पीएमओ ने कुछ ही समय पहले रिकार्डिग के लिए आने को कहा था।