अजमेर। नेहरू युवा केन्द्र के भीमराव अम्बेडकर युवा मंडल द्वारा महिलाओं के लिए 29 दिसम्बर तक ग्राम बूबकिया व सरसड़ी में अल्प एवं दीर्घकालीन प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक चौधरी धरमपाल सिंह ने बताया कि इसमें महिलाओं को सरकार की विभिन्न स्वाबलंबन योजनाओं, स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम आदि की जानकारी दी जा रही है और ग्रामीण परिवेश में परिवार को खुशहाल रखने और आर्थिक संसाधन बढ़ाने के बारे में बताया जा रहा है।