कांग्रेसियों ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर । पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान डा संजय पुरोहित फकरे मोइन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन में दिए गए बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है ! कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है और वह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ! उन्होंने बताया कि अगर भाजपा नहीं होती तो देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का बेहतर आपदा प्रबंधन होता ,अगर भाजपा नहीं होती तो गंगा में लाशों का ढेर नहीं लगता, अगर भाजपा नहीं होती तो देश की संपत्तियां नहीं बिकती, अगर भाजपा नहीं होती तो सोने की चिड़िया के लाने वाला भारत देश भुखमरी में विश्व में नंबर वन पर नहीं होता,अगर भाजपा नहीं होती तो देश में महंगाई इतनी नहीं बढती, अगर भाजपा नहीं होती तो देश में बेरोजगारी नहीं बढ़ती, अगर भाजपा नहीं होती तो देश में महिलाओं पर अत्याचार नहीं बढ़ते, अगर भाजपा नहीं होती तो जीडीपी की दर माइनस में नहीं जाती, अगर भाजपा नहीं होती तो गैस पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं होती, अगर भाजपा नहीं होती तो 70 साल में कांग्रेस द्वारा बनाई गई संपत्तियों नहीं बिकती, अगर भाजपा नहीं होती तो देश में अशांति एवं तनाव नहीं होता।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि अगर भाजपा नहीं होती तो नोटबंदी नहीं होती,अगर भाजपा नहीं होती तो देश में अघोषित इमरजेंसी नहीं होती, अगर भाजपा नहीं होती तो गांधी के हत्यारे गोडसे की पूजा नहीं होती, अगर भाजपा नहीं होती तो सावरकर को सम्मान नहीं मिलता !

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा की भ्रष्ट मोदी सरकार अपने विकास कार्यों को गिनाने के बजाय कांग्रेस नेहरू महात्मा गांधी और परिवारवाद को कोसने में लगी हुई है और आम जनता को गुमराह कर रही है !आम जनता सब समझ चुकी है आने वाले चुनाव में आम जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया लेकिन देश में खालिस्तान नहीं बनने दिया ! जबकि गुजरात का गोधरा कांड जग जाहिर है । कांग्रेस का 135 साल पुराना गौरवशाली इतिहास है एवं पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया था भाजपा के किसी नेता ने आज तक कोई बलिदान नहीं दिया है भाजपा नेताओं ने क्या किया? अच्छे दिन के लाने का वादा कर भारत की जनता को ठगा है।

error: Content is protected !!