एच आर एम एस प्रशिक्षण केम्प का आयोजन

एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत इन हाउस ट्रेनिंग की श्रृंखला में अजमेर मंडल में कार्मिक कर्मचारियों के लिए एचआरएमएस मॉड्यूल, करियर इवेंट अपडेट, कार्यालय आदेश, विभिन्न विविध रिपोर्ट का अद्यतन, सेवा अनुरोध और संकल्प, एडवांस एसआर वेटिंग के संबंध में प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी कार्मिक कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनकी समस्या एवम निराकरण पर चर्चा की गई। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर मंडल पर एच आर एम एस तथा अन्य परिवेदना निवारण शिविर के आयोजन दौरान कार्मिकों द्वारा बेहतर कार्य निष्पादन में सहायक होते है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया के निर्देश पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शैलेश चौधरी द्वारा मंडल के कल्याण निरीक्षकों व कार्मिकों हेतु यह शिविर मंगलवार को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
एच आर एम एस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) अर्थात मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली पोर्टल रेलवे कर्मचारियों को अपने वेतन वृद्धि, पदोन्नति और परिवार के रिकॉर्ड आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है| रेलवे सिस्टम में कर्मचारी हित में पारदर्शिता लाने हेतु यह एक बड़ा कदम है।
अजमेर स्टेशन पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान,
आर पी एफ ने भी रेलवे एक्ट में 10 पकड़े

बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर मंगलवार को अजमेर स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत द्वारा दिए गए निर्देश के अन्तर्गत मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जय प्रकाश व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री भूपेश यादव के नेतृत्व में अजमेर स्टेशन तथा विभिन्न ट्रेनों में सघन, औचक व किलेबंदी के रूप में टिकिट चेकिंग की गयी । जिसके अंतर्गत कुल 702 बिना टिकट यात्रा के मामलों से 3,86,180 रूपये किराये व जुर्माने के रूप में वसूल किये गये और आगे उचित टिकट लेकर नियमानुसार यात्रा करने की हिदायत दी गई |
इसी प्रकार मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अमिताभ के निर्देश पर रेल परिसर व ट्रेनों में नियमविरुद्ध गतिविधियों में लिप्त 10 लोगों को रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में पकड़ा गया | रेलवे एक्ट की धारा 141 के अन्तर्गत चैन पुलिंग के 4 मामले पकड़े गए, रेलवे एक्ट की धारा 156 के अन्तर्गत ट्रेन के गेट पर यात्रा का 1 मामला, रेलवे एक्ट की धारा 147 के अन्तर्गत अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करने के 3 मामले और ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के 2 मामले पकड़े गए |
कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन
कारखाना समूह, अजमेर द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं में कौशल विकास हेतु रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत मार्च, 2022 में 10वीं पास युवाओं को 03 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके लिए आगामी बैच हेतु रेल प्रशासन ने ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की है । योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 21.02.2022 और आवेदन की प्रक्रिया ऑन लाईन ही रखी गई है । जिसके लिए वेबसाईट www.railkvy.indianrailways.gov.in का अवलोकन करना होगा ।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!