बसन्त पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष संत नामदेव सिंधी क्षत्रिय पंचायत द्वारा हाउसिंग बोर्ड की तीसरी पुलिया में, संत नामदेव महोत्सव व बसंत पंचमी पर्व का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कोरोना काल की पाबन्दियों को देखते हुए, सीमित संख्या में पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में ये कार्यक्रम मनाए गए।
पंचायत के व्यवस्थापक डॉ कांतेश खेतानी ने बताया कि पंचायत अध्यक्ष डॉ एस डी खेतानी के मार्गदर्शन में तथा बाबा पाहुमल कारानी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह की आरती व ध्वजारोहण के साथ हुआ। कोविद उपयुक्त व्यवहार का पालन सभी उपस्थित पंचायत सदस्यों द्वारा किया गया।
पंचायत कोषाध्यक्ष तरुण खेतानी ने बताया कि आरती के उपरांत, कार्यक्रम प्रभारी देवकुमार परमार की देखरेख में सभी सदस्यों को घर पर ही प्रसादी का वितरण पंचायत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेश खेतानी, लालचंद कारानी, अशोक भाटी, चन्द्रप्रकाश खेतानी, रवि सोलंकी, कन्हैयालाल कारानी, मुकेश लखानी, सुरेश कापारी, कीमत परमार, किशोर खेतानी, प्रकाश कारानी, पुरषोत्तम भाटी, ललित भाटी, मनीष सोलंकी, ललित कारानी, नरेंद्र भाटी, दीपक सायानी, आसकरण भाटी आदि पंचायत सदस्यों ने सहयोग किया।
