अजमेर लघु एवं मध्यम समाचार पत्र अजमेर मीडिया फोरम संस्थान के प्रतिनिधियों को राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न समितियों में समुचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग की है रविवार को संस्थान की ओर से आयोजित आमसभा में उक्त निर्णय लिया गया संस्थान के महासचिव डॉ रशिका महर्षि ने बताया कि आम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें सूचना जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति सलाहकार समिति सहित अजमेर विकास प्राधिकरण में मीडिया प्रतिनिधि देने के लिए राज्य सरकार को आग्रह किया जाएगा महर्षि ने कहा कि संस्थान के प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने से एवं समाचार पत्रों की समस्याओं का समाधान हो सके सभा में प्रस्ताव पारित किया गया फॉर्म का अपना कोई कार्यालयनहीं है जिसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी कि संस्थान का गोपाल सिंह लबाना को वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया। संस्थान के अध्यक्ष गिरधर तेजवानी एवं उपाध्यक्ष विजय पाराशर, गजेंद्र बोहरा, रामचंद्र बिजरानी, विनोद वर्मा, विक्रम बेदी, दिलीप सिंह, राजेश पांडेय, अरुण बाहेती ,भूरामल् टिक्यानी सहर आदि मौजूद थे ।अंत में श्री लबाना ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
