कोरोना नियंत्रण की कगार पर

केकड़ी 11 फरवरी (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव इस बात को परिलक्षित कर रहा है कि महामारी नियंत्रण के कगार पर पंहुच रही है। शुक्रवार को कुल 12 नए पॉजिटिव मिले है। पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि ब12 में से 5 शहरी और 7 ग्रामीण क्षेत्रो से है।पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या में कमी वृद्धि इस बात का सूचक है कि हमारे प्रयास रंग लाने लगे है।यदि यही स्थिति जारी रही तो अतिशीघ्र केकड़ी क्षेत्र कोरोना मुक्त हो जाएगा।
डॉ पुरी ने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नही की आमजन लापरवाही बरते।हमे कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी मास्क का उपयोग जारी रखना होगा और दो गज की दूरी भी मेंटेन करनी होगी तब जाकर क्षेत्र कोरोना मुक्त हो सकेगा।अतः सुरक्षित रहे गाइड लाइन की पालना करे।

error: Content is protected !!